बिहार में 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों पर संकट! कही लिस्ट में आपका भी तो नहीं है नाम

Wednesday, Apr 02, 2025-01:48 PM (IST)

पटना: बिहार में राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders in Bihar) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ई-केवाईसी (E-KYC) की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और अब 1.5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के राशन कार्ड रद्द किए जा सकते हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Consumer Protection Department) के अनुसार, 31 मार्च तक ई-केवाईसी पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को राशन सेवा से वंचित कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 1 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है। सरकार ने पहले ही कई बार समय सीमा बढ़ाई थी, लेकिन अब आगे कोई राहत नहीं दी जाएगी। यह कदम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के नियमों के तहत उठाया गया है।

अब नहीं मिलेगा समय सीमा का विस्तार! (No More Deadline Extension)

  • विभाग ने साफ कर दिया है कि समय सीमा को कई बार बढ़ाया गया, लेकिन फिर भी कई लाभुकों ने आधार लिंक नहीं किया।
  • 1 अप्रैल 2024 से राशन कार्ड से आधार लिंक न होने वाले उपभोक्ताओं को सूची से हटा दिया जाएगा।
  • पहले पीओएस मशीनों (POS Machines) से केवाईसी की सुविधा दी गई थी, बाद में फेसियल ई-केवाईसी (Facial E-KYC) का विकल्प भी जोड़ा गया।
  •  इसके बावजूद बिहार में 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की है।

सरकार का कहना है कि राशन सेवाओं (Free Ration Service) का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर ई-केवाईसी नहीं कराया तो कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और राशन सुविधा बंद हो जाएगी।

बार-बार अपील के बावजूद लोग नहीं करवा रहे ई-केवाईसी 

  • विभाग की अपील के बावजूद लाखों लोगों ने अब तक ध्यान नहीं दिया।
  • सरकार का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभुकों को राशन योजना का लाभ देना है, लेकिन ई-केवाईसी (KYC Verification) पूरा करना अनिवार्य है।
  •  राशन कार्ड को आधार से जोड़ना (Aadhaar Seeding) जरूरी है, ताकि फर्जी कार्ड धारकों की पहचान की जा सके और योजना में पारदर्शिता बनी रहे।
  • अगर राशन कार्डधारक (Ration Card Beneficiaries) सेवाओं में किसी भी बाधा से बचना चाहते हैं, तो उन्हें तत्काल ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

कैसे करें ई-केवाईसी? (How to Complete E-KYC for Ration Card?)

  • नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC) या राशन दुकान पर जाएं।
  • POS मशीन या फेसियल ई-केवाईसी (Facial KYC) के जरिए अपनी पहचान सत्यापित कराएं।
  • राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक करें।
  •  ई-केवाईसी सफल होते ही आपका राशन कार्ड सेवा के लिए सक्रिय रहेगा।

क्या होगा अगर ई-केवाईसी नहीं करवाई? 

  • राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
  •  पीडीएस (PDS) से मिलने वाले राशन पर रोक लग जाएगी।
  •  फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) का लाभ नहीं मिलेगा।
  •  आपको दोबारा नया राशन कार्ड बनवाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static