झारखंड के इन 4 जिलों में जल्दी मिलेगा जू सफारी का मजा, 800 करोड़ खर्च कर किए जाएंगे तैयार
Wednesday, Jan 15, 2025-03:17 PM (IST)
रांची: झारखंड सरकार प्रदेश के चार जिलों में जंगल सफारी बनाएगी जिससे राज्य में पर्यटन को एक नई उड़ान मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। पलामू, दलमा, पारसनाथ और हजारीबाग में जू सफारी बनाने की योजना बनाई।
बता दें कि प्रत्येक जू सफारी में कुल 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और कुल खर्च 800 करोड़ रुपए का अनुमान है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पर्यटन विभाग की ओर से इस राशि का प्रावधान किया जाएगा। गौरतलब है कि पलामू स्थित बेतला नेशनल पार्क राज्य का इकलौता टाइगर रिजर्व है। यहां पर्यटक विशेष तौर पर बाघ देखते आते हैं। वहीं पारसनाथ वन्यजीव अभयारण्य में तेंदुआ, सांभर, भौंकने वाले हिरण, लकड़बग्घा, जंगली सूअर, नेवला, जंगली बिल्ली और साही जैसे जानवरों का आवास स्थान है, इधर दलमा वन्यजीव में हाथियों का बसेरा है जबकि हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य में सांभर, चीतल, नीलगाय, भालू और लकड़बग्घा जैसे जीवों का ठिकाना है।