रामगढ़ के तालाटांड़ पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
Friday, Dec 03, 2021-05:53 PM (IST)

रांचीः झारखंड में रामगढ़ जिले के तालाटांड़ पंचायत में आज आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के रूप में सचिव उद्योग पूजा सिंघल के द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद और उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा तथा जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
नोडल पदाधिकारी-सह-सचिव सिंघल के द्वारा शुक्रवार को यह जानकारी दी गई कि 16 नवंबर 2021 से चल रहे आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में अबतक 21,900 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त हुए आवेदनों में से लगभग 13 हजार आवेदनों का निष्पादन हुआ है, जो कि 58% से अधिक है और राज्य में आठवें नंबर पर है।
वहीं आज के इस शिविर में इस में लोगों के बीच में तत्काल सर्वजन पेंशन योजना स्वीकृत की गई एवं नोडल पदाधिकारी-सह-सचिव उद्योग सिंघल तथा विधायक प्रसाद के द्वारा लोगों के बीच में पेंशन का वितरण किया गया।