सिमडेगा में घरेलू विवाद के चलते महिला ने की अपनी सास की हत्या

Sunday, Jan 16, 2022-01:43 PM (IST)

 

सिमडेगाः झारखंड में सिमडेगा जिले के महाबुआंग थाना क्षेत्र में एक महिला ने शनिवार की तड़के चाकू से अपनी सास की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी महिला को निकटवर्ती जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि ऐतवारी देवी का अपनी सास सुघनी देवी (80) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद ऐतवारी ने चाकू से अपनी सास का गला रेत दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

घटना के कुछ घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ फरार महिला ऐतवारी को पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static