"किसने कहा कि यह मेरा अंतिम सत्र है", CM हेमंत बोले- आने वाले समय में भी हम लोग ही सत्र की करेंगे अगुवाई

Saturday, Aug 03, 2024-11:38 AM (IST)

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि किसने कहा कि यह अंतिम सत्र है। क्या कोई नोटिफिकेशन है कि ये आखिरी सत्र है। सीएम हेमंत ने कहा कि सरकार चल रही है और मैंने कहा है कि यह सरकार मजबूती से चलेगी और अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा करेगी। आने वाले समय में भी हम लोग ही सत्र की अगुवाई करेंगे।

"हिमंता बिस्वा को असम के लोगों की चिंता नहीं"
हिमंता बिस्वा सरमा के झारखंड भ्रमण पर कटाक्ष करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि उनसे भी पूछा जाए कि उन्होंने पीड़ित क्षेत्रों में बाढ़ के प्रभावित इलाकों का कितना दौरा किया है। हमें तो उस राज्य में बड़ी संख्या में जो झारखंडी रहते हैं उनकी चिंता है और इसके लिए हमने सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है, लेकिन मुझे जहां तक लगता है कि उन्हें अपने राज्य से ज्यादा चिंता इस राज्य की हो गई है, पता नहीं यह भारतीय जनता पार्टी की अपनी परंपरा है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पता नहीं उनको इस राज्य में किस उद्देश्य से यहां विचरण कराया जा रहा है, लेकिन कोई बात नहीं है उनका अपना एजेंडा है, हम अपने एजेंडा पर काम करेंगे। वहीं हेमन्त सोरेन ने छह दिन के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के रवैये को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम अपने विपक्ष के रूप में इसे देखते हैं।

"भाजपा का दफ्तर किस जमीन पर बना है, इसका भी पता चल जाएगा"
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी सांसद बिना किसी मुद्दे के सिर्फ एजेंडे की राजनीति करने में लगे हुए हैं। सीएम सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा के विधायक कर रहे हैं, ये सरकार का उत्तर नहीं सुनना चाहते, इनका मुद्दा क्या है, विषय क्या है, इनको नहीं पता। ये शुरू से राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्य में लगे हैं, अध्यक्ष महोदय ने सत्र को सुचारू रूप से संचालित किया, धैर्य का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ भाजपा को एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं। राज्य के सभी 24 जिलों में भाजपा का दफ्तर किस जमीन पर बना है, इसका भी पता चल जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static