Vidhan Sabha Election 2024: मांडू सीट पर चक्रव्यूह में फंस गए हैं जयप्रकाश पटेल

Saturday, Oct 12, 2024-04:21 PM (IST)

मांडू: मांडू सीट पर कभी झामुमो तो कभी बीजेपी का कब्जा रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मांडू के नतीजों को तय करने में एससी और एसटी वर्ग के वोटरों की संख्या निर्णायक है। ग्रामीण इलाका होने के चलते इस क्षेत्र के ज्यादातर लोगों की आय का मुख्य स्रोत कृषि है। 2005 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खीरू महतो को जनता ने विधायक चुना था, लेकिन 2009 के चुनाव में झामुमो ने प्रत्याशी बदल दिया और टेकलाल महतो को मैदान में उतारा। टेकलाल महतो ने कांग्रेस के कुमार महेश सिंह को हराया और वे यहां से विधायक चुने गए, लेकिन उनके निधन से ये सीट खाली हुई। 2011 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें जेएमएम के टिकट पर जयप्रकाश भाई पटेल ने जीत हासिल की थी।

PunjabKesari

2014 के चुनाव में भी झामुमो के जयप्रकाश पटेल ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। 2019 में पार्टी बदलकर बीजेपी के टिकट पर फिर जयप्रकाश पटेल ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट जय प्रकाश भाई पटेल ने जीत हासिल की थी। जयप्रकाश भाई पटेल ने 49 हजार आठ सौ 55 वोट लाकर जीत का परचम लहराया था। वहीं आजसू कैंडिडेट निर्मल महतो ने 47 हजार सात सौ 93 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे तो जेएमएम कैंडिडेट राम प्रकाश भाई पटेल 44 हजार सात सौ 68 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
मांडू विधानसभा सीट पर 2014 के चुनाव में जेएमएम के जय प्रकाश पटेल को जनता ने विधायक चुना था। जय प्रकाश पटेल को 78 हज़ार चार सौ 99 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी के कुमार महेश सिंह रहे थे जिन्हें 71 हज़ार चार सौ 87 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर जेवीएम के चंद्रनाथ भाई पटेल को 24 हज़ार छह सौ 22 वोट मिले थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के टेकलाल महतो विधायक चुने गए थे। टेकलाल महतो को 37 हज़ार एक सौ 98 वोट मिले थे तो कांग्रेस के कुमार महेश सिंह 29 हज़ार दो सौ 20 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे। तीसरे नंबर पर सीपीआई(एमएल)(एल) के चंद्रनाथ भाई पटेल को 25 हज़ार नौ सौ दो वोट मिले थे।

 2024 लोकसभा चुनाव में जयप्रकाश भाई पटेल ने बीजेपी से नाता तोड़कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जयप्रकाश भाई पटेल ने हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार फिर से जयप्रकाश भाई पटेल की इच्छा है कि कांग्रेस उन्हें मांडू से उम्मीदवार बनाए। ऐसे में यहां चर्चा चल रही है कि क्या झामुमो, कांग्रेस के लिए अपनी परंपरागत सीट छोड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static