दुमका में अज्ञात अपराधियों नें पत्थर से कुचलकर की 25 वर्षीय युवती की हत्या

Thursday, Jan 13, 2022-07:32 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर एक युवती की हत्या कर दी।

पुलिस ने आज बताया कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद किया गया है। मृतक युवती की पहचान जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हांसापाथर गांव के टंडी टोला की रहने वाली 25 वर्षीय बासमती हेम्ब्रम के नाम से हुई है।

सूत्रों के अनुसार, प्रारम्भिक अनुसंधान में परिजनों द्वारा पुलिस दी गयी है कि बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीय बासमती हेम्ब्रम नाम के युवती की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static