केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने महाशिवरात्रि के मौके पर रांची के शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
Sunday, Feb 19, 2023-03:49 PM (IST)

रांची: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन बीते शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। रांची पहुंचने के पश्चात बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उनका पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ. मुरुगन ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा हवाई अड्डे पर लगाए गए जी-20 हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेते हुए बोर्ड पर हस्ताक्षर किया। इससे पहले सीबीसी रांची के कार्यालय प्रमुख शाहिद रहमान ने उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मार्च के पहले सप्ताह में जी-20 की बैठक है प्रस्तावित
बता दें है कि रांची में मार्च के पहले सप्ताह में जी-20 की बैठक प्रस्तावित है, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस मौके पर आकाशवाणी रांची के प्रादेशिक समाचार एकांश के संयुक्त निदेशक अब्दुल हमीद, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पांडेय, तकनीकी सहायक शफीक आलम सहित सीबीसी, रांची के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ. एल मुरुगन ने शिव मंदिर में जाकर की पूजा-अर्चना
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राजभवन के बिरसा मंडप के सभागार में शपथ ग्रहण के पश्चात राज्यमंत्री ने राज्यपाल को बुके देकर बधाई दी। इसके पश्चात वे राज्यपाल के साथ बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, डॉ. एल मुरुगन ने शहर में राज्यपाल राधाकृष्णन के साथ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरमू, रांची स्थित पंच मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की।