झारखंड में मालवाहक जहाज पर रखे ट्रक गंगा नदी में गिरे, तीन लोग लापता

3/25/2022 6:27:31 PM

 

साहिबगंजः माल वाहक जहाज पर रखे छह ट्रकों के गंगा नदी में गिरने की घटना में कम से कम तीन लोग लापता हो गए हैं। यह हादसा झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले में हुआ।
PunjabKesari
साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के कटिहार जिले से साहिबगंज आ रहा मालवाहक जहाज बृहस्पतिवार की रात तकनीकी खामी के कारण टेढ़ा हो गया और उसपर रखे ट्रक नदी में गिर गए। यादव ने बताया, ‘‘हमने बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से मदद मांगी है। भविष्य में ऐसी घटना फिर से ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी जांच की जाएगी।''
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि नदी में गिरे ट्रकों पर कितने लोग सवार थे, उनकी संख्या पता करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मुद्दे को आज दिन में विधानसभा में भी उठाया गया, जहां मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि अवैध रूप से पत्थर (बजरी) का परिवहन किए जाने के दौरान यह घटना हुई है। भाजपा ने मामले की जांच सीबीआई से कराने और जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static