सावन की चौथी सोमवारी आज, बाबा बैद्यनाथ में उमड़ रहा कांवरियों का सैलाब; अलर्ट मोड पर प्रशासन

Monday, Aug 12, 2024-12:21 PM (IST)

देवघर: देवघर के बाबा बैद्यनाथ में सावन की चौथी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियों का जनसैलाब उमड़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज 3 लाख से अधिक कांवरिये दर्शन करेंगे।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक सावन के चौथे सोमवार पर बाबा मंदिर का पट भोर में 3:15 बजे खोला गया। इसके बाद तीर्थ पुरोहित द्वारा कांचा जल अर्पण किया गया। सावन के चौथे सोमवारी पर कांवरियों की कतार बाबा मंदिर से 9 किलोमीटर दूर तक जा पहुंची है। बोल बम और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो रहा है। वहीं, सोमवार को बाबा मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए जिला व बाबा मंदिर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बीते रविवार शाम से ही सोमवार तक मंदिर के आसपास मेला क्षेत्र तथा कांवरिया रूट लाइन में चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। दोपहिया वाहन चालकों को भी अति आवश्यक होने पर ही वाहन को बाहर निकालने की अपील की है। इसके अलावा पूर्व की तरह बाबा मंदिर में आज भी शीघ्रदर्शनम पास जारी करने पर रोक लगी हुई है।

PunjabKesari

बता दें कि सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर दर्शन करना सौभाग्य की बात माना जाता है। सावन माह की बात करें तो यह भगवान शिव को समर्पित रहता है। माना जाता है कि सावन में भगवान शिव पर जो भी भक्त जल से अभिषेक करता है और बेलपत्र अर्पण करता है, उसकी मनोकामनाएं भगवान शिव अवश्य पूर्ण करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static