सावन की चौथी सोमवारी आज, बाबा बैद्यनाथ में उमड़ रहा कांवरियों का सैलाब; अलर्ट मोड पर प्रशासन
Monday, Aug 12, 2024-12:21 PM (IST)
देवघर: देवघर के बाबा बैद्यनाथ में सावन की चौथी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियों का जनसैलाब उमड़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज 3 लाख से अधिक कांवरिये दर्शन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सावन के चौथे सोमवार पर बाबा मंदिर का पट भोर में 3:15 बजे खोला गया। इसके बाद तीर्थ पुरोहित द्वारा कांचा जल अर्पण किया गया। सावन के चौथे सोमवारी पर कांवरियों की कतार बाबा मंदिर से 9 किलोमीटर दूर तक जा पहुंची है। बोल बम और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो रहा है। वहीं, सोमवार को बाबा मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए जिला व बाबा मंदिर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बीते रविवार शाम से ही सोमवार तक मंदिर के आसपास मेला क्षेत्र तथा कांवरिया रूट लाइन में चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। दोपहिया वाहन चालकों को भी अति आवश्यक होने पर ही वाहन को बाहर निकालने की अपील की है। इसके अलावा पूर्व की तरह बाबा मंदिर में आज भी शीघ्रदर्शनम पास जारी करने पर रोक लगी हुई है।
बता दें कि सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर दर्शन करना सौभाग्य की बात माना जाता है। सावन माह की बात करें तो यह भगवान शिव को समर्पित रहता है। माना जाता है कि सावन में भगवान शिव पर जो भी भक्त जल से अभिषेक करता है और बेलपत्र अर्पण करता है, उसकी मनोकामनाएं भगवान शिव अवश्य पूर्ण करते हैं।