VIDEO: सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
Sunday, Jul 21, 2024-05:45 PM (IST)
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा, सुरक्षा और सुलभ जलार्पण के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी विभागों को पुख्ता तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गयी है कि श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

