कोडरमाः चलती ट्रेन से उतरना महिला को पड़ा भारी, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
Friday, Jun 02, 2023-11:29 AM (IST)
कोडरमाः झारखंड में कोडरमा स्टेशन पर गुरुवार की सुबह धनबाद- डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। रेल पुलिस ने बताया कि कोडरमा गया रेलखंड स्थित कोडरमा स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला उतर रही थी।
इस दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में चली गई। महिला को गिरता देख ट्रेन पर सवार एक युवक भी महिला को बचाने के लिए चलती ट्रेन से उतर गया। इस दौरान वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह निवासी 26 वर्षीय दिनेश कुमार और चतरा निवासी ममता देवी (34) के रूप में की गई। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।