"इनकम टैक्स पर मिली राहत मिडिल क्लास के लिए एक तोहफा", बजट 2025 पर बोले चंपई सोरेन
Saturday, Feb 01, 2025-06:45 PM (IST)
रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 पर भाजपा नेता चंपई सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है। चंपई सोरेन ने कहा कि यह सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
चंपई सोरेन ने कहा कि यह बजट गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों व आम लोगों के जीवन-स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा। इसमें किसानों तथा छोटे कारोबारियों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स पर मिली राहत मिडिल क्लास के लिए एक तोहफा है। कैंसर समेत अन्य जीवन रक्षक दवाइयों तथा मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी का फैसला सराहनीय है।
चंपई सोरेन ने कहा कि पीएम रिसर्च फेलोशिप तथा आईआईटी एवं नीट में बढ़ रही सीटों से देश में कुशल इंजीनियरों/ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी। चंपई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की राह पर अग्रसर इस बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बधाई की पात्र हैं।