"सत्ता का नशा हेमंत सरकार के सर चढ़ कर बोल रहा है", आदिवासी समाज पर लाठीचार्ज को लेकर दीपक प्रकाश का निशाना

Wednesday, Jul 02, 2025-06:41 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव के वंशजो और वहां के आदिवासी समाज के ऊपर हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की है।

"सत्ता का नशा इस सरकार के सर चढ़ कर बोल रहा है"
प्रकाश ने कहा कि हूल दिवस के पावन अवसर पर भोगनाडीह में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अपने आपको आदिवासी समाज का हितैषी बताने वाली सरकार की हकीकत आज सबके सामने खुल कर आ गया है। उन्होंने कहा कि सत्ता का नशा इस सरकार के सर चढ़ कर बोल रहा है। आज भोगनाडीह की घटना ने अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर की गई अत्याचार और दमनकारी हुकूमत की याद ताजा करा दी।

"सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं"
प्रकाश ने कहा कि आदिवासियों पर की गई लाठीचार्ज और छोड़े गये आंसू गैस को यह समाज कभी नही भूलेगा और आने वाले समय पर इसका करारा जबाब देगा। प्रकाश ने कहा कि इस लाठी, गोली की दमनकारी और अत्याचारी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static