Tender Scam Case: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की ओर से जमानत पर बहस पूरी, ED कल रखेगा अपना पक्ष

Thursday, Aug 08, 2024-12:07 PM (IST)

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर बीते बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आलमगीर आलम की ओर से कहा गया कि गलत तरीके से मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई है।

आलमगीर आलम की ओर से कहा गया कि मामले में प्रार्थी पूरी तरह से निर्दोष हैं। जिस आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उन पर वह आरोप साबित नहीं हो रहा है। उनकी ओर से उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत देने का अनुरोध किया गया। वहीं, मामले में ईडी द्वारा बहस के लिए कोर्ट ने 9 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है।  

गौरतलब है कि आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले आलमगीर से ईडी ने लगातार 6 घंटे पूछताछ की थी। ईडी इसी मामले में में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ भी कर चुकी है। वहीं, आलमगीर आलम के ओएसडी रहे संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम को जांच एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है। संजीव लाल के नौकर घऱ से ईडी ने 35 करोड़ रुपए से अधिक नगद जब्त किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static