पालाजोरी एवं रांची में मिले लम्पी वायरस के लक्षण, पुष्टि के लिए जांच जारी

Tuesday, Sep 13, 2022-12:03 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड राज्य पशुपालन विभाग को रांची, देवघर एवं चतरा जिला पशुपालन पदाधिकारी ने जानवरों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण की सूचना दी है। लम्पी वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए विभाग द्वारा इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों को वर्चुअल मीटिंग में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि इस तरह की बीमारी से संक्रमित पशु अगर उनके जिले में पाए जाएं, तो नमूने को कोल्ड चेन में रख कर शीघ्र संस्थान को भेजें, ताकि जांच के लिए सैम्पल को आईसीएआर भोपाल भेजा जा सके। इस बीमारी की रोकथाम में प्रचार-प्रसार के लिए निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, कांके, राँची द्वारा पम्पलेट छपाई के लिए आदेशित किया जा चुका है।

दो दिनों के अंदर आमजन, पशुपालकों को ये पम्पलेट वितरित किए जाएंगे। पशुपालकों को इस बीमारी की जानकारी एवं सलाह के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800309771 जारी किया गया है। इस नंबर पर पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 5:00 के बीच पशु चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static