झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता: हेमंत सोरेन

12/4/2020 3:45:16 PM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस व्यवस्था उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि राज्यवासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस व्यवस्था करने को प्राथमिकता देनी है। इसके लिए राज्य के 264 प्रखंड, 45 अनुमंडल और 24 जिले में संचालित अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की जरूरत है, जो चौबीसों घंटे सेवा प्रदान करने वाला हो।

वहीं हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को इस कार्य को धरातल में यथाशीघ्र उतारने के लिए कार्य शुरु करने निर्देश देते हुए कहा कि इन अस्पतालों में आवश्यक मानव संसाधनों के लिए प्रस्ताव दें, जिससे चिकित्सकों, नर्सों, पारा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य लोगों की कमी को पूरा किया जा सके। बेहतर प्रबंधन पर विशेष जोर दें। जो भवन प्रखंड, अनुमंडल और जिला में तैयार हैं या निर्माणाधीन हैं, उनका भी उपयोग इस कार्य में करें।

नए स्वास्थ्य भवन बनाने की फिलहाल आवश्यकता नहीं। कई भवन बनकर तैयार हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के काम नहीं आ रहे। ऐसे में नया भवन का निर्माण फिलहाल व्यर्थ है। सरकार उपयोगिता के आधार पर नए भवन निर्माण के लिए निर्णय लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static