राज्य सरकार ने रांची के SSP सहित 7 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

Friday, Jul 03, 2020-11:14 AM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन किया है जिसमें रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनीश गुप्ता भी शामिल हैं।

गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) आर. के. मल्लिक को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (एमडी) की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

वहीं, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक समादेष्टा जाप-वन के पद पर पदस्थापित किया गया है। इधर, दूसरी ओर जाप-वन की समादेष्टा शिवानी तिवारी को स्थानांतरित करते हुए पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) रांची के पद पर तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static