चतरा में 3 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, नकदी सहित कई सामान बरामद

Monday, Feb 22, 2021-02:30 PM (IST)

चतराः झारखंड की चतरा जिला पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से करीब तीन किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने रविवार को यहां बताया कि उनके नेतृत्व में गठित एक टीम और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर से सटे कठौतिया मंदिर इलाके से दो किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तस्कर वीरू साव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 32 हजार रुपये, बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है।

वहीं, दूसरी ओर शहर के जतराहीबाग इलाके से तस्करी के लिए कार में भरकर भेजे जा रहे चार मवेशियों के साथ एक गौ तस्कर को दबोचा गया है। गिरफ्तार गौ तस्कर मो.सरताज शहर के सहादत चौक का रहने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static