स्कूली छात्राओं के 'अपमान' मामले की जांच के बाद SDM का बयान, कहा- जांच में कुछ भी नहीं मिला आपत्तिजनक, प्राचार्य ने किया खेद प्रकट

Tuesday, Jan 14, 2025-09:09 AM (IST)

धनबाद: दसवीं की छात्राओं के साथ स्कूल की प्राचार्य के द्वारा की गई शर्मनाक करवाई को लेकर एसडीम राजेश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने करीब 10 घंटे तक स्कूल में जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान काफी देर तक हो हंगामा होता रहा। 11वीं की छात्राएं और अभिभावक स्कूल पहुंचे थे। 11वीं की छात्राएं और अभिभावक स्कूल प्रबंधन के पक्ष में खड़े थे। जिस कारण स्कूल के अंदर हंगामा होता रहा। 

10 घंटे तक चली जांच पड़ताल
बता दें कि 10 घंटे तक चली जांच पड़ताल में एसडीम की अगुवाई की जांच टीम में स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इस दौरान उसे शर्ट की भी जांच की गई जिस पर छात्राओं ने शुभकामनाएं लिखे थी। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक की सहमति पर पूरा मामला खत्म कर दिया गया। वही स्कूल की प्राचार्य ने खेद प्रकट करते हुए छात्राओं को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने की बात कही है।

स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से मामला समाप्त - SDM
करीब 10 घंटे तक चली जांच के बाद एसडीएम राजेश कुमार ने बताया की मामला पूरी तरह से खत्म हो गया। जिन बच्चों ने आरोप लगाए थे उनसे पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच में ऐसी कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं दिखाई दी है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से मामले को खत्म कर दिया गया। ऐसा कोई मामला नहीं है। दोनों की सहमति से इसे समाप्त कर दिया गया है। वही स्कूल की प्राचार्य एम वेदाश्री ने खेद प्रकट किया है साथ ही भविष्य में छात्राओं की पढ़ाई में कही कोई दिक्कत नहीं होने की बात कही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static