Sara Ali Khan: देवघर के बाबा बैद्यनाथ में सारा अली खान ने की पूजा, श्रद्धालुओं से की मुलाकात
Monday, Feb 03, 2025-11:27 AM (IST)
Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने झारखंड के देवघर (Deoghar) में बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath) में पूजा-अर्चना की। सारा अली खान ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की।
सारा अली खान ने बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में जाना
इस दौरान सारा ने बाबा बैद्यनाथ धाम के विभिन्न मंदिरों में भ्रमण करने के बाद बसंत पंचमी पर आए श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की। इसके अलावा सारा ने मंदिर के पुजारियों से बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में जाना। सारा के साथ देवघर के डीसी विशाल सागर और कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मंदिर पहुंचने के बाद सारा को वहां के तीर्थ पुरोहितों द्वारा संकल्प कराया गया। इसके बाद देवघर के उपायुक्त विशाल सागर पुलिस बल के साथ सारा अली खान को गर्भगृह में ले गए और पूजा करवाई गई। बसंत पंचमी की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी, लेकिन अभिनेत्री के लिए गर्भगृह को खाली कराया गया। उसके बाद उनको अंदर प्रवेश कराकर पूजा कराया गया। मंदिर से बाहर निकलने के दौरान सारा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सारा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेल्फी लेने पर रोक लगा दी और सुरक्षा के साथ मंदिर परिसर से लेकर सारा अली खान को जिला प्रशासन की टीम रवाना हुई।
फिल्म की शूटिंग के लिए झारखंड दौरे पर हैं सारा
माना जा रहा है कि सारा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए झारखंड पहुंची हैं। कुछ दिन पहले सारा अली खान को रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर एक ढाबे पर देखा गया था। सारा अली खान ने ढाबे पर रुककर लंच किया था। इस दौरान उनके साथ उनके मैनेजर और बॉडीगार्ड भी मौजूद थे। सारा ने ढाबे के वेटर से अपने साथ लाई मक्के की रोटी और सरसों का साग गर्म करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सलाद, पापड़ और फ्रूट सलाद, पानी और कॉफी आर्डर की।