VIDEO: रांची नगर निगम ने पेश किया 2801 करोड़ का बजट, संवरेगी रांची की सूरत
Sunday, Apr 02, 2023-05:35 PM (IST)
रांची: शुक्रवार को रांची नगर निगम परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2801 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया है। मेयर आशा लकड़ा ने बोर्ड के सदस्यों के सामने पेश बजट किया। इस बार के बजट में हर घर तक पानी पहुंचाने और शहरी परिवहन को दुरूस्त करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट को लेकर बुलाई गई खास बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, पार्षद नाजिम आरा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।