सर्दी के मौसम में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने कमाया पुण्य, गरीब एवं असहाय लोगों के बीच बांटे कंबल

Monday, Dec 30, 2024-03:34 PM (IST)

रांची: झारखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय चरण में कृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर, पुंदाग मे असहाय निर्धन एवं जरूरतमंदों को 140 कंबल का वितरण किया गया।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सररफ ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने कहा की सर्दी के मौसम मे गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य कार्य नहीं है। सम्मेलन द्वारा विगत कई वर्षों से जनसेवा की तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल वितरण किया जा रहा है तथा जरूरतमंदों को राहत दिलाने मे हमेशा सदैव तत्पर रहता है।

जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इसकी जितनी सेवा करें कम है। इनकी सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। सम्मेलन द्वारा निरंतर जन सेवा के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गो के लिए मदद पहुंचाना है। कंबल मिलने पर सभी ग्रामीणों ने बहुत ही खुशी जाहिर की। कार्यक्रम मे रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष पवन पोद्दार, विनोद जैन, सुरेश अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़यिा, विजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, ललित पोद्दार, अजय डीडवानिया अशोक लाठ, प्रदीप बाजोरिया, सुनील पोद्दार, मीना अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static