कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का आरोप- केंद्र सरकार ने सभी वर्गों को दिया धोखा

Wednesday, Aug 25, 2021-06:55 PM (IST)

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति तथा वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर सभी वर्ग के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि इस सरकार ने अबतक किसी भी समाज के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है।

डॉ. उरांव ने चार दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटने के बाद बुधवार को रांची एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति- जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को चिढ़ाने का काम किया है, उनके हित और सामाजिक विकास को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए ओबीसी वर्ग को ठगने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि जब उन्हें मौका मिला, तो किसी भी समाज के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ लोगों को धोखा देने का काम किया। इसलिए अब लोग भाजपा से खासे नाराज है।

कांग्रेस नेता ने दिल्ली दौरे के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के राष्ट्रीय अधिवेशन के उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने गये थे। पासवा के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के आग्रह पर उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा वे खुद भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की है और प्राइवेट स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने की दिशा में अच्छा काम कर रहे है।

देशभर से आये एवं झारखंड से भी आये पासवा के राष्ट्रीय अधिवेशन में लोगों से मिलने का मौका मिले और उनकी भावनाओं को भी समझने का अवसर प्राप्त हुआ। कोरोनाकाल में प्राइवेट स्कूल संचालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वे मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से बातचीत कर राज्य में अवस्थित इन प्राइवेट स्कूलों को कुछ राहत दिलाने को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही प्राइमरी स्कूल भी खुले इस संबंध में भी सरकार जल्द ही निर्णय लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static