गढ़वा में पंजाब केसरी समूह 7 जुलाई को लगाएगा फ्री मेडिकल कैंप, लोगों को मिलेगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श
Saturday, Jul 06, 2024-10:54 AM (IST)
गढ़वा (अभय तिवारी): पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक स्वदेश चोपड़ा जी की के याद में 7 जुलाई को गढ़वा जिला सदर अस्पताल के सामने चौधरी जेनरल हॉस्पिटल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में डाक्टरों के द्वारा निशुल्क चिकित्सा सलाह दी जाएगी। इसके साथ ही मरीजों को 50 % की लागत में दवा भी चौधरी जेनरल हॉस्पिटल के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
चौधरी जेनरल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर कुलदेव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में सभी तरह ही जेनरल बीमारी का निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयों पर भी 50% का सीधा डिस्काउंट दिया जाएगा। इस कैंप में दंत चिकित्सत्क, जेनरल फिजिशियन, शिशुरोग विशेषज्ञ और अन्य डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी।
मेडिकल कैंप में मुख्य रूप से चौधरी जेनरल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर कुलदेव चौधरी और हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर जुली कुमारी सहित उनके मेडिकल स्टाफ में भी मौजूद रहेंगे। कैंप की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से की जाएगी। टीम के द्वारा इस कैंप में निशुल्क सलाह और इलाज की सही जानकारी दी जाएगी।