JMM के केंद्रीय महासचिव बोले- जनता ने लगातार 3 उपचुनावों में हेमंत सोरेन पर जताया भरोसा

Monday, May 03, 2021-01:42 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में जीत के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता ने लगातार तीन उपचुनावों में हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया और उन्हें आशीर्वाद दिया है।

वहीं बंगाल चुनाव को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा जिस प्रकार से राजनीतिक उन्माद को सबसे पहले हेमंत सोरेन ने रोकने का काम किया था, ठीक उसी प्रकार हमारे पड़ोसी राज्य और हमारी पार्टी समर्थित तृणमूल कांग्रेस ने रोकने का काम किया है।

जेएमएम केंद्रीय महासचिव यही नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था उस समय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बंगाल में डेली पैसेंजरी कर रहे थे ताकि बंगाल की सभ्यता को मिटाकर सांप्रदायिक उन्माद पैदा किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static