"प्रेम कुमार महतो को मिले शहीद का दर्जा", बाबूलाल मरांडी ने कहा- दोषी पर हो कठोर कार्रवाई
Friday, Apr 11, 2025-12:52 PM (IST)

रांची: झारखंड में पिछले दिनों बोकारो स्टील प्लांट बीएसएल के प्रशासनिक भवन के सामने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया था और इस लाठीचार्ज में ग्राम धावाटांड़, नावाडीह प्रखंड, बोकारो जिला के 24 वर्षीय प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई थी।
"भाजपा विस्थापितों की लड़ाई में उनके हक व अधिकार दिलाने के लिए साथ खड़ी है"
भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनके आवास जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। शोक संवेदना प्रकट करते हुए घटना की जानकारी ली। मरांडी ने कहा कि भाजपा विस्थापितों की लड़ाई में उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की मांग स्वाभाविक है। ये हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए प्रेम कुमार महतो की पुलिस की गोली से हुई मौत उसकी शहादत है। उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।
"पुलिस जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो तथा कठोर सजा दिलाई जाए"
मरांडी ने कहा कि गोली चलाने वाले पुलिस जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो तथा कठोर सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। मरांडी ने कहा कि भाजपा इस न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार और विस्थापितों के साथ खड़ी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
भूइंहरि जमीन की हेराफेरी में CMO और CM हेमंत की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता: बाबूलाल मरांडी
