रांची के जी डी गोयनका स्कूल में पुलिस ने डाली दबिश, एक करोड़ से ज्यादा कैश किया बरामद

Thursday, Oct 31, 2024-09:51 AM (IST)

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले रांची पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने जी डी गोयनका स्कूल में छापेमारी कर भारी मात्रा में नगद बरामद किया है। रांची पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए यह रकम बरामद की गई। 

रांची पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल में भारी मात्रा में नगद पैसे रखे गए हैं, जिनका इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता है। उक्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसके बाद टीम ने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान टीम ने एक करोड़ 14 लाख 99 हजार 980 रुपए बरामद किए गए। 

साथ ही पुलिस ने बताया कि वाइस प्रिंसिपल के कमरे से पैसे बरामद होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक से पुलिस के द्वारा नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। वहीं एक करोड़ से ज्यादा रकम बरामदगी के बाद इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पहुँच कर जांच पड़ताल की है। वहीं, मामले को लेकर रांची के नामकुम थाना में कांड संख्या 419/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस मामले में स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static