झारखंड में पुलिस ने गिरफ्तार किए 14 साइबर अपराधी, 23 मोबाइल फोन सहित अन्य कई सामान बरामद

8/24/2021 12:51:25 PM

 

देवघरः झारखंड के देवघर जिले में साइबर अपराध में कथित संलिप्तता के आरोप में सोमवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने चार थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से 23 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और चेक बुक के अलावा एक लैपटॉप जब्त किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले पांच अगस्त को जिले में साइबर अपराध के सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static