दीपक प्रकाश बोले- प्रधानमंत्री के ‘मन की बात'' देशवासियों को नई ऊर्जा देता है
Monday, Nov 29, 2021-10:41 AM (IST)

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात देशवासियों को नई ऊर्जा देता है।
प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के पश्चात कहा कि प्रधानमंत्री की बात देशवासियों को नई ऊर्जा देता है। मन की बात से मिली ऊर्जा से देशवासी मजबूत हो रहे हैं। देशवासियों में सकरात्मता बढ़ी है। भाजपा नेता ने कहा कि मन की बात भारतवासियों की बात है। देश की आवाज है। मन की बात प्रधानमंत्री जी के दिल की बात है।
दीपक ने आगे कहा कि भारतवासियों के दिल और जुबां की बात है। समय समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को राह भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि मन की बात में जिस प्रकार से कोरोना के प्रति देशवासियों को आगाह किया है। निश्चित ही हम सबों को कोरोना से बचाव के उपाय करते हुए दिनचर्या के कार्य निपटाना चाहिए।