रांची की प्रयोगशाला में पशु-पक्षियों के लिए टीकों की सालाना 1 करोड़ खुराक होगी तैयार: हेमंत सोरेन

5/26/2022 1:21:11 PM

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची स्थित कांके में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की निर्माणाधीन जीएमपी/ जीएलपी स्तर की टीका औषधि उत्पादन प्रयोगशाला में पशु-पक्षियों के इस्तेमाल में आने वाले टीकों की हर साल करीब एक करोड़ खुराक तैयार होगी।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कांके में निर्माणाधीन इस प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के बाद यह दावा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पशुपालन विभाग की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है और यहां जानवरों व पक्षियों के लिए टीका का निर्माण होगा। पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि प्रयोगशाला के भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

अब उपकरणों को लगाने के लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला में पशु पक्षियों के लिए छह तरह के टीके बनाए जाएंगे जिनमें गलघोटू (एच एस), बीक्यू, एंथ्रेक्स, स्वाइन फीवर और पोल्ट्री वैक्सीन (रानीखेत) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static