राज्यपाल से मिले NPU के कुलपति और JPSC अध्यक्ष, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Saturday, Mar 08, 2025-05:45 PM (IST)

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से झारखंड लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष एल. खियांग्ते ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें आयोग के कार्यों की समीक्षा कर झारखंड लोक सेवा आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया में गति, पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के लिए कहा ताकि आयोग अपनी खोई हुई विश्वसनीयता प्राप्त करे, जिससे जनमानस में इसकी छवि बेहतर हो और विद्यार्थियों की शिकायतें दूर हों।

इस बीच राज्यपाल से नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के नवनियुक्त कुलपति डॉ0 डी.के. सिंह ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने डॉ0 सिंह से कहा कि नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए व्यापक प्रयास करें। उन्होंने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुलभ कराने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने तथा सत्र के नियमितीकरण के लिए निर्देश दिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static