VIDEO: धनबाद में भगवान को रेल जमीन खाली करने का नोटिस, लोगों में रोष
Sunday, Mar 19, 2023-06:04 PM (IST)
धनबाद: धनबाद जिले में इन दिनों रेलवे भगवान को भी जमीन खाली करने का नोटिस दे रहे है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर कारी सीतारामपुर पूर्व रेल मंडल आसनसोल जोन की ओर से एगयरकुण्ड प्रखंड अंतर्गत मेढा पंचायत और शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत ग्रामीणों को रेल जमीन खाली करने को लेकर नोटिस थमाने का काम किया। वहीं कई घरों में नोटिस को चिपका दिया।

