सूर्या हांसदा हत्याकांड की जांच के लिए NCST की टीम पहुंची गोड्डा, परिजनों से की मुलाकात

Monday, Aug 25, 2025-10:54 AM (IST)

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में बीते रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की आठ सदस्यीय टीम पहुंची और सूर्या हांसदा की मौत की जांच के सिलसिले में विभिन्न स्थानों का दौरा किया।

हांसदा की 10 अगस्त को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हुई थी। टीम का नेतृत्व आयोग की सदस्य आशा लाकड़ा ने किया। उन्होंने हांसदा के परिवार से उनके पैतृक गांव लालमटिया में मुलाकात की और रहदबड़िया पहाड़ी का भी दौरा किया, जहां उनकी मौत हुई थी। एनसीएसटी टीम ने गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार से भी भेंट की। लाकड़ा ने कहा कि पुलिस के दावों में कई कड़ियां गायब हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस कहती है कि हांसदा पर 25 मामले दर्ज थे, जबकि स्थानीय लोग उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं। हमने एसआईटी में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम और उनके (हांसदा) खिलाफ दर्ज सभी मामलों की प्रतियां मांगी हैं। जिला प्रशासन से सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।''

यह मामला भाजपा सांसद दीपक प्रकाश की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया। विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने हांसदा की हत्या को ‘‘साजिश के तहत की गई मुठभेड़'' बताया। राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है। हांसदा ने वर्ष 2019 में भाजपा के टिकट पर बोड़ियो से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि 2024 में टिकट न मिलने पर उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static