सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर झारखंड की सियासत तेज, बाबूलाल मरांडी ने की न्यायिक जांच की मांग

Thursday, Aug 14, 2025-12:50 PM (IST)

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा की 'मुठभेड़' में मौत के मामले की किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

सूर्य हांसदा कई आपराधिक मामलों में वांछित था और कई राजनीतिक दलों के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका था। मरांडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि लोगों को झूठे मामलों में फंसाना, उन्हें परेशान करने के लिए फर्जी मामले दर्ज करना और लगातार दबाव बनाना, असहमति जताने वालों के प्रति सरकार का आम रवैया बन गया है। मरांडी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “झारखंड का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि एक जनसरोकारी सूर्या हांसदा मुठभेड़ में नहीं मारा गया बल्कि उसकी हत्या की गयी है। वह भी किसी अपराधी द्वारा नहीं बल्कि वर्दी के भेष में छिपे कुछ कायरों और बुजदिलों द्वारा, जिन्हें डर है कि आदिवासियों की आवाज उनके कान का पर्दा न हिला दे, जिन्हें डर है कि आदिवासी राज्य में आदिवासी अपने हक अधिकार और संसाधन के लिए लड़ना न शुरू कर दें।” गोड्डा पुलिस ने हांसदा को रविवार को देवघर से गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार, “पूछताछ के दौरान हांसदा ने हथियारों और अपने साथियों के बारे में जानकारी दी थी। उसके कबूलनामे के आधार पर उसे सोमवार को बोआरीजोर थाना क्षेत्र के एक स्थान पर ले जाया गया। उस समय, उसके साथियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। हांसदा ने भी हिरासत से भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान वह मारा गया।” मरांडी ने कहा कि सूर्या हांसदा की पत्नी और मां लगातार पुलिस पर आरोप लगा रही हैं कि जानबूझकर उसकी हत्या की गयी। भाजपा नेता ने कहा कि हांसदा की पत्नी और मां की बस एक ही मांग है कि इस कृत्य की सीबीआई से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगर सीबीआई से आपको और आपके अफसरों को ज्यादा ही डर लगता है तो इसकी उच्च न्यायालय के मौजूदा जज की अध्यक्षता में जांच कराएं, सच सबके सामने लाइए क्योंकि पुलिस का यह कृत्य किसी को भी पच नहीं रहा है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static