झारखंड में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को किया आग के हवाले, फरार

11/18/2020 1:22:30 PM

लोहरदगाः झारखंड के लोहरदगा जिले में मंगलवार को हथियारबंद नक्सलियों ने पुल एवं सड़क निर्माण में लगी मशीनों और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियो ने पुल निर्माण में लगी पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर समेत अनेक मशीनों को आग के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगढ़ा में हुई जहां हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने सड़क निर्माण में लगे लोगों को धमकाकर भगा दिया और फिर पोकलेन मशीन एवं टैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

वहीं क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से पुल एवं सडक का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है। घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अभी घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है। पेशरार थाना प्रभारी हरिऔध करमाली ने घटना की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static