हत्या या हादसा: रांची में बांध के पास 4 शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, Sep 11, 2024-03:41 PM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में एक बांध के निकट लगभग 25 से 30 वर्ष की आयु के 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। शव बीते मंगलवार रात करीब 11 बजे रांची सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुक्का बांध के पास बरामद हुए। पुलिस को आशंका है कि बांध पर मछली पकड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चारों की मौत हुई होगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किए। सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया, ‘‘मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है लेकिन, प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई होगी।''

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोहेब, शाहिद नूरुल्ला, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मकसूद के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक, चारों मंगलवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे अपने घरों से निकल गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब चारों लोग अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रात करीब नौ बजे उनकी तलाश शुरू की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static