CM हेमंत से मिथिलेश कुमार ठाकुर ने की मुलाकात, अधिवक्ता भवन बनाने के लिए ज्ञापन सौंप किया अनुरोध

Sunday, Sep 22, 2024-01:06 PM (IST)

गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नगर उंटारी में अधिवक्ताओं के लिए सर्व सुविधा संपन्न भवन बनवाने की पहल की है। इस संबंध में मंत्री  ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर इस दिशा में सार्थक पहल करने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं को बैठने, कार्य करने एवं प्रसाधन तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इस कारण इन्हें न्यायालय के दैनिक कार्यों को निष्पादन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिवक्ता संघ नगर उंटारी के अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे ने नगर उंटारी में व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए सर्व सुविधा संपन्न भवन निर्माण करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में बृजेश कुमार चौबे ने मंत्र ठाकुर को ज्ञापन सौंप समस्या बताई जिसके आधार पर मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। मंत्री ठाकुर ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र सकारात्मक करवाई करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static