Jharkhand News... दुकान में चोरी करने घुसे नाबालिग की जलकर मौत, 2 अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल

Sunday, May 26, 2024-06:18 PM (IST)

Latehar: झारखंड के लातेहार (Latehar) जिले में चोरी करने के लिए किराने की दुकान में घुसे एक नाबालिग की जलकर मौत हो गई, जबकि 2 अन्य किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना पकरी गांव की है। यहां शुक्रवार की रात 3 नाबालिग "चोर" मोमबत्ती के साथ एक किराने की दुकान में चोरी करने के लिए घुस गए। इस दौरान उनके हाथ से जली हुई मोमबत्ती दुकान में रखे पेट्रोल पर गिर गई। बालूमाथ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशुतोष सत्यम ने कहा कि इस घटना में 3 लोग झुलस गए और उनमें से एक की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घायलों में से एक फरार हो गया। उन्होंने कहा, "पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।" एक डॉक्टर ने बताया कि झुलसे दोनों किशोरों में से एक 75 फीसदी तक जल गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static