मंत्री इरफान अंसारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Sunday, Jan 05, 2025-02:13 PM (IST)

रांची: झारखंड स्वास्थ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री झारखण्ड सरकार डॉ0 इरफ़ान अंसारी ने बीते शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से आत्मीय भेंट की। दोनों के बीच यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली जिसमें झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी के संगठन सशक्तिकरण एवं संबंधित मंत्रालय की योजनाओं से झारखंड की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के विषय में चर्चा हुई।

खड़गे ने डॉ0 अंसारी की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वो जामताड़ा से लगातार तीसरी बार विधायक बने क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा जनसेवा को आत्मसात कर सदैव जनता की सेवा की है। साथ ही कांग्रेस पार्टी के संगठन को भी मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि डॉ0 अंसारी ने सिर्फ जामताड़ा ही नहीं बल्कि आम जनता की भलाई के लिए पूरे झारखंड में कार्य किया है। अब वो बतौर मंत्री पहले दिन से ही राज्य की जनता के हित के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहें हैं जिससे मुझे काफी प्रसन्नता हुई है।

खड़गे ने कहा कि मेरा आशीर्वाद डॉ0 इरफ़ान अंसारी के साथ है। पार्टी को ऐसे ही मजबूत और प्रतिज्ञाबद्ध कार्यकर्ता की जरूरत है। वहीं, डॉ0 अंसारी ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे के प्रोत्साहन और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं। पार्टी ने मुझपर जो विश्वास दिखाया है उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सैयद नासिर हुसैन, आईसीसी के सचिव प्रणव झा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब, कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, झारखंड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजूर अंसारी सहित नेता मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static