झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव के साथ बैठक संपन्न

6/24/2021 7:00:36 PM

रांचीः झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा से गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन इस्थित उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। बैठक में उन्हें अभिभावकों कि तकलीफों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावक संघ के विभिन्न जिलों से आये हुए जिला अध्यक्ष उन्हे विस्तार से जिले के अभिभावकों की पीड़ा से अवगत कराया साथ ही स्कूलों द्वारा शुल्क बढ़ाये जाने तथा विभिन्न अलग अलग मदो में लिए जा रहे शुल्क से भी अवगत करवाया।

सचिव शर्मा ने वार्ता के क्रम में अभिभावक संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि झारखंड शिक्षा न्यायधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 पूरी तरह प्रभावी है। जो भी स्कूल इस नियम के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, उनके विरुद्ध उपायुक्त जो उस जिले के शुल्क निर्धारण कमिटी के अध्यक्ष भी है वो कार्रवाई के लिए सक्षम पदाधिकारी है। जिन अभिभावकों को भी इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वह लिखित रूप से अपने जिले के उपायुक्त को शिकायत दर्ज कराएं जिस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। 

शर्मा ने कहा कि झारखंड अभिभावक से प्राप्त शिकायतो को देखते हुए जल्द ही एक पत्र सभी उपायुक्त को भेजी जाएगी ताकि इस तरह के शिकायतों पर कार्रवाई त्वरित गति से हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल अपनी नियमानुसार कमिटी बनाए बगैर फ़ीस या किसी अन्य मद में फीस नहीं वसूल सकते, अगर ऐसा हो रहा है तो उपायुक्त को तुरंत शिकायत करना है। पिछले साल सरकार द्वारा निकाले गए आदेश विधि विभाग भेजी गई है और बहुत जल्द नया आदेश जारी किया जाएगा। बैठक में अजय राय, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेन्द्र राय, आलोक गैरा, विकास सिन्हा, अमित कुमार, रामदीन कुमार, संदीप सिन्हा शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static