मद्य निषेध उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, बंद क्वार्टर से 26 पेटी अवैध शराब को किया जब्त

Tuesday, Aug 06, 2024-04:32 PM (IST)

जमशेदपुरः झारखंड में धड़ल्ले के साथ अवैध ढंग से शराब की तस्करी व कारोबार किया जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एग्रीको के वर्कर्स फ्लैट के बंद क्वार्टर से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना की है, जहां एग्रीको स्थित वर्कर्स फ्लैट के बंद पड़े क्वार्टर नं. 128 से 26 पेटी शराब जब्त की गई है। बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली थी। उक्त क्वार्टर पर किसी ने अवैध कब्जा कर ताला लगा दिया था। 10 दिनों पूर्व टाटा स्टील यूआईएसएल ने क्वार्टर को कब्जा मुक्त करते हुए अपना ताला लगा दिया। इसी बीच फिर से किसी अज्ञात द्वारा क्वार्टर पर कब्जा कर लिया गया।

वहीं स्थानीय लोगों ने कंपनी को कब्जे की सूचना दी। सूचना पर सोमवार को कंपनी की टीम क्वार्टर को कब्जा मुक्त करने के लिए पहुंची। टीम ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा, जहां क्वार्टर में शराब की पेटियां पड़ी हुई थी। कंपनी ने तुरंत सिदगोड़ा थाना को सूचित किया। इधर, सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बता दें कि मामला आबकारी विभाग से जुड़ा होने की वजह से आबकारी विभाग को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static