"झारखंड में बंद हो जाएगी Mainiya Samman Yojana", सुदेश महतो का बड़ा दावा
Friday, Dec 20, 2024-12:29 PM (IST)
रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि मईया योजना पर मैं सरकार के साथ हूं। सुदेश ने आगे कहा कि किसे पैसा देना है यह पहले प्रावधान नहीं बनाया था। बिना नियम बनाए ही सभी के खाते में पैसे गए तो अभी फिर क्या हो रहा है।
सुदेश महतो ने कहा कि क्या यह मात्र चुनाव में ही था। यह किसकी जिम्मेदारी थी। सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने धान की खरीद पर किसानों को प्रति क्विंटल 3200 रुपये देने का वादा किया था। महतो ने कहा, ''सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता राज्य में धान खरीद के सेंटर का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसानों को प्रति क्विंटल 3200 रुपये मिलेंगे।''
वहीं मैया योजना को लेकर महतो ने कहा कि कहीं इसकी हकमरी न हो जाए क्योंकि मैंने पहले भी कहा था कि मुझे शंका है कि सरकार किसी बहाने से इस योजना को बाहर निकालने की कोशिश करेगी। महतो ने कहा कि मुझे आशंका है कि सरकार इसे बंद करने के लिए पीआईएल व अन्य हथकंडे अपना सकती है।