मंईयां सम्मान योजना को लेकर जयराम महतो का सत्ता पक्ष पर तीखा प्रहार, कहा- 2500 रुपए उन्हें निकम्मा और आलसी बनाएंगे

Friday, Dec 13, 2024-10:58 AM (IST)

रांची: जेएलकेएम के विधायक जयराम महतो ने सदन में सरकार द्वारा मैया सम्मान योजना का ढिंढोरा पीट जाने को लेकर जमकर निशाना साधा। जयराम महतो ने कहा कि यह मैया सम्मान नहीं। अगर सम्मान देना है तो उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में दें और कहा कि अगर आप किसी को स्कूल जाने के पहले 2500₹ देंगे तो वे निकम्मा और आलसी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि लड़कियों को यह राशि स्कॉलरशिप के तहत मिलनी चाहिए। 

"2500 रुपए सम्मान की कसौटी नहीं"
जयराम ने कहा कि स्कूल जाने के पहले देंगे तो इस पैसे को वो गलत या लुभावने कार्यों में लगाएगी। 2500 रुपए सम्मान की कसौटी नहीं होगा। सम्मान तभी होगा जब वह समानता से आता हो, समानता है तभी सम्मान है, समानता नहीं है तो किस सम्मान की आप बात करते हैं। 

"जेएसएससी-सीजीएल की जांच की मांग"
साथ ही उन्होंने सदन में सीजीएल का मुद्दा उठाकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया और कहा की सरकार अगर सच्चा है तो सच को आज क्या हुआ? कर लीजिए जांच। और आप कब तक एक ही बात कहते रहेंगे कि यह विपक्ष की साजिश है। विपक्ष के इशारे पर छात्र सड़कों पर नहीं है। सपने टूट रहे हैं। सपने में नेस्तनाबूत हो रहे हैं इसलिए छात्र सड़कों पर है और याद रखिएगा छात्रों के सपने के बीच कोई आएगा पहाड़ आए दरिया है या चट्टान आए छात्र टकराएंगे।

"विधायकों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़े"
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम महतो ने कहा कि विधायकों को बस से विधानसभा आना चाहिए। ट्रेन से अपने क्षेत्र से रांची आना चाहिए और अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहिए। इतना ही नहीं जयराम ने टीए-डीए खत्म करने की भी मांग की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static