"प्रेस की आजादी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी की हालत देखिए", निशिकांत दुबे बोले- अति का अंत सुनिश्चित
Friday, Jan 16, 2026-02:32 PM (IST)
Ranchi News: लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया पर एक और प्रहार करते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पिछले कुछ दिनों से पंजाब केसरी समूह की आवाज दबाने के लिए उनकी प्रैसों व अन्य संस्थानों पर धावा बोल रखा है। पंजाब के साथ-साथ अन्य राज्यों की भी राजनीति इस समय गरमाई हुई है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "प्रेस की आज़ादी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी की हालत देखिए। पंजाब केसरी को डरा, धमकाकर बंद करना चाहती है। अति का अंत सुनिश्चित है।
प्रेस की आज़ादी की बात करने वाली आम आदमीं पार्टी की हालत देखिए ।@punjabkesari को डरा,धमकाकर बंद करना चाहती है ।अति का अंत सुनिश्चित है @MIB_India pic.twitter.com/RXdpgQFBfG
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 16, 2026
बता दें कि बीते गुरुवार को समूह की बठिंडा प्रिंटिंग प्रेस में रेड मार कर कुछ कर्मचारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और कुछ कर्मचारियों से मारपीट करके उन्हें घायल कर दिया गया जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल हैं। इसी तरह से जालंधर स्थित सुराणुस्सी प्रिंटिंग प्रेस में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उच्च अधिकारी व कर्मचारी पुलिस फोर्स के साथ जबरदस्ती दीवार फांदकर घुसे और अखबार के कर्मचारियों से मारपीट की। उच्च अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर अंदर से गेट का ताला तोड़ा और जबरदस्ती सैंपल भरे व एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर चले गए। ये सभी अधिकारी बिना नोटिस और बिना किसी सूचना के पहुंचे थे और बोल रहे थे कि ऊपर से आदेश हैं।

