"अंतिम जोहार बाबा", पिता की अस्थियां विसर्जित करते समय भावुक हुए CM हेमंत, बोले- प्रकृति का प्यारा लाल, प्रकृति में समा गया
Sunday, Aug 17, 2025-04:17 PM (IST)

Jharkhand News: बीते शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संस्कार भोज का आयोजन हुआ। आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार सहित रजरप्पा मंदिर पहुंचे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रजरप्पा मंदिर पहुंचकर दामोदर नदी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपने दिवंगत पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों का विसर्जन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत के छोटे भाई बसंत सोरेन, पुत्र तथा अन्य पारिवारिक सदस्य दिखे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "अंतिम जोहार बाबा...स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरुजी की पवित्र अस्थियों को ऐतिहासिक रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विसर्जित किया। प्रकृति का प्यारा लाल, प्रकृति में समा गया। प्रकृति का अंश बनकर वह समस्त झारखण्डवासियों और झारखण्डियत की रक्षा करते रहेंगे, हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। वीर दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन अमर रहें! वीर दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन जिंदाबाद! जय झारखण्ड!