Land Scam Case: हेमंत सोरेन के खिलाफ दायर याचिका खारिज, HC ने गिरफ्तारी को बताया कानूनी तौर पर सही

Friday, May 03, 2024-02:42 PM (IST)

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही अंतरिम जमानत वाली याचिका भी खारिज कर दी।

चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होंगे हेमंत सोरेन 
दरअसल, हेमंत सोरेन को अदालत से थोड़ी राहत भी मिली है। उन्हें 6 मई को अपने चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, सोरेन को मीडिया से दूर रहने की हिदायत दी गई। अदालत में हेमंत सोरेन को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की छूट प्रदान की है और मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया है। वहीं, हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल (3 मई) को सुनवाई होगी।

बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि इसी मामले में हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट से फैसला नहीं आने का मुद्दा उठाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static