RIMS के पेइंग वार्ड में लालू यादव को मिली 3 लेयर सुरक्षा, दर्जनों सुरक्षाकर्मी तैनात

Monday, Nov 30, 2020-02:35 PM (IST)

 

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाजरत हैं। हाल ही में उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिस कारण उन्हें अब 3 लेयर सुरक्षा मिली है।

जानकारी के अनुसार, ऑडियो वायरल होने के बाद लालू को केली बंगले से निकाल रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं अब पहली सुरक्षा व्यवस्था पेइंग वार्ड के मेन गेट पर, दूसरी पेइंग वार्ड के भीतर और तीसरी सुरक्षा लालू यादव के A-11 कमरे के पास लगाई गई है। लालू यादव अब जब भी टहलने के लिए निकलेंगे तब उनके साथ सुरक्षा कर्मी रहेंगे।

बता दें कि लालू की सुरक्षा में 3 दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति उनके पास न जा सके। वहीं लालू की सुरक्षा की बागडोर डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है। साथ ही समय-समय पर रांची के एसएसपी और सिटी एसपी भी लालू की सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static