कोडरमा: पंचखेरो नाव हादसे में NDRF ने बरामद किए 6 शव, लापता दो लोगोंं की तलाश जारी

7/19/2022 2:25:29 PM

 

कोडरमाः झारखंड में कोडरमा जिले के पंचखेरो डैम में हुए नाव हादसे में डूबे आठ लोगों में छह लोगों के शव सोमवार को निकाले गए जबकि शेष दो की तलाश अब भी जारी है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( एनडीआरएफ) के सूत्रों ने यहां बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद रविवार की शाम एक टीम यहां पहुंच गई। डूबे लोगों की तलाशी शुरू की गई लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया। इसके बाद आज सुबह दोबारा लापता हुए लोगों की तलाशी शुरू की गयी। एनडीआरएफ की टीम को डैम में डूबे सीताराम यादव (40) और सेजल कुमारी (16), पलक कुमारी (14), अमित कुमार सिंह (14), राहुल कुमार (16) और शिवम कुमार (17) के शव मिल गए हैं।

उल्लेखनीय है कि गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड अंतर्गत खेतो गांव के लोग रविवार को पंचखेरो डैम में घूमने आए थे। नाव से सैर सपाटा कर रहे थे। इस दौरान नाव पलटने से सभी लोग डूबने लगे। नाव डूबने के बाद घूमने आए नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाए, बाकी सभी लोग डूब गए। वहीं, नाविक भी बाहर निकलने के बाद फरार हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static