Khunti News... स्कूल में मोबाइल लेकर गए छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती
Wednesday, Mar 05, 2025-11:57 AM (IST)

Khunti News: झारखंड के खूंटी (Khunti) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शिक्षक ने सातवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं, पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।
छात्र के शरीर पर आए गहरे जख्म
मामला जिले के बगड़ू में संचालित मॉडल स्कूल का है। बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल में मोबाइल लेकर आया था। इस बात से आक्रोशित होकर शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह से पीटने से छात्र को गंभीर चोट आई है। छात्र के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए। छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी DSE अभय कुमार शील ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अगर शिक्षक दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।